Breaking News

राजस्थान के चर्चित किडनी कांड: मंत्री ने जिन 3 सीनियर डॉक्टर्स को माना था दोषी, जांच कमेटी ने उन्हे ही दे दी क्लीन चिट

जयपुर में बहुचर्चित किडनी कांड की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच कमेटी ने कोऑर्डिनेटर डॉ। राजेंद्र बागड़ी और एएओ गौरव सिंह को ही दोषी माना है, जबकि तीन वरिष्ठ डॉक्टरों डॉ सुधीर भंडारी, डॉ राजीव बगरहट्टा, और डॉ अचल शर्मा को क्लीन चिट दे दी गई है।
हालांकि, दोषी पाए गए दोनों अधिकारियों के खिलाफ अभी तक प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। डॉ। राजेंद्र बागड़ी के खिलाफ 11 सीसीए की कार्रवाई चल रही है, लेकिन उनका निलंबन पहले ही हो चुका है। वहीं, एएओ गौरव सिंह को 16 सीसी के तहत नोटिस दिया गया है। यह खुलासा विधायक चंद्रभान आक्या के सवाल पर विधानसभा में हुआ।

No comments