ट्रक से टकराई प्राइवेट बस, 7 घायल, प्रयागराज से जोधपुर लौट रही थी बस
प्रयागराज से जोधपुर लौट रही प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घटनाक्रम दौसा जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर धान्या का बंध के पास शनिवार सुबह का है। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 7 घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार जोधपुर जिले के टिब्बी क्षेत्र के रहने वाले लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस जोधपुर लौट रहे थे कि धान्या का बंध के पास उनकी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इससे बस का केबिन और आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
No comments