Breaking News

रामदेवरा से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ब्लॉक से टकराई, तीन घायल

मंदिर दर्शन कर गुजरात लौट रहे श्रद्धालुओं की कार निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 68 पर ब्लॉक से टकरा कर पलट गई। इससे कार सवार तीन जने घायल हो गए। घटना बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना इलाके मेडिकल कॉलेज के पास की है।
पुलिस ने घायलों को आसपास के लोगों की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने कार को सीधा करवाकर जब्त कर लिया है। फिलहाल हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार श्रद्धालु गुजरात से रामदेवरा जैसलमेर दर्शन करने के लिए गए थे। बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के पास निर्माणाधीन हाईवे पर रखे ब्लॉक से तेज रफ्तार कार टकराकर पलट गई।

No comments