बिजयनगर रेप-ब्लैकमेलकांड: डंडे लेकर दुकानें बंद कराने निकले हिंदू संगठन
बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड के विरोध में शनिवार को अजमेर बंद है। सकल हिंदू समाज के आह्वान पर यह निर्णय किया गया है। उधर, दरगाह बाजार में कुछ दुकानें खुली हुई हैं। हिंदू संगठनों के लोग लाठी-डंडे लेकर अलग-अलग ग्रुप में निकले हैं। ये लोग दुकानदारों से प्रतिष्ठान बंद करने की अपील कर रहे हैं। बंद समर्थकों ने सडक़ पर चल रहीं कुछ गाडिय़ों की हवा भी निकाल दी। इमरजेंसी सेवाओं पर बंद का असर नहीं है।
No comments