Breaking News

जिला स्तरीय जनसुनवाई में अनेक प्रकरणों का निस्तारण

श्रीगंगानगर में जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए आज जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जिला कलक्ट्रेट के वीसी रूम में जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने आमजन की फरियाद एवं समस्याएं सुनी। कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। जिला स्तरीय जनसुनवाई में दोपहर तक करीब पांच दर्जन से अधिक फरियादी अपनी-अपनी फरियाद एवं समस्याएं लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में बिजली, पानी, इंतकाल, बकाया भुगतान आदि प्रकरण शामिल रहे।

No comments