सवा 26 लाख रुपए लेकर इकरारनामा कर दिया: रजिस्ट्री किसी और के नाम करवा दी
श्रीगंगानगर के जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में रिद्धी-सिद्धी इन्कलेव सैकेंड में स्थित एक मकान का बेचान करके खरीददार से सवा 26 लाख रुपए ले लिये और रजिस्ट्री किसी अन्य के नाम करवा कर नगदी ठग ली गई। एसपी को परिवाद पेश करने पर जवाहरनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त तरसेम धींगड़ा ने रिपोर्ट दी कि मैंने 16 जुलाई 2024 को प्रमोद सलूजा पुत्र कंवरभान सलूजा निवासी बैंक कॉलोनी से आवासीय मकान आरएफ 8 रिद्धी-सिद्धी इन्कलेव सैकेंड 29 लाख 75 हजार रुपए में खरीद किया था।
प्रमोद सलूजा को 26 लाख 25 हजार रुपए साई पेटे नगद दे दिये। शेष 3 लाख 50 हजार रुपए की राशि 12 जनवरी 2025 को देकर बैयनामा करवाना तय हुआ था। मैं निर्धारित तारीख को उप पंजीयक कार्यालय में बैयनामा करवाने पहुंच गया, लेकिन प्रमोद सलूजा नहीं आया।
पुलिस के अनुसार पीडि़त तरसेम धींगड़ा ने रिपोर्ट दी कि मैंने 16 जुलाई 2024 को प्रमोद सलूजा पुत्र कंवरभान सलूजा निवासी बैंक कॉलोनी से आवासीय मकान आरएफ 8 रिद्धी-सिद्धी इन्कलेव सैकेंड 29 लाख 75 हजार रुपए में खरीद किया था।
प्रमोद सलूजा को 26 लाख 25 हजार रुपए साई पेटे नगद दे दिये। शेष 3 लाख 50 हजार रुपए की राशि 12 जनवरी 2025 को देकर बैयनामा करवाना तय हुआ था। मैं निर्धारित तारीख को उप पंजीयक कार्यालय में बैयनामा करवाने पहुंच गया, लेकिन प्रमोद सलूजा नहीं आया।

No comments