Breaking News

245 परीक्षा केंद्रों पर होगी 8वीं बोर्ड परीक्षा

श्रीगंगानगर सहित प्रदेश में होने वाली प्रारंभिक परीक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 8वीं बोर्ड का आयोजन 20 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक किया जाएगा।
यह परीक्षा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।  पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। श्रीगंगानगर जिले में परीक्षा के लिए कुल 245 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां 2224 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन्हें स्कूलों के निकट स्थित पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में सुरक्षित रखवाया गया है। इससे केंद्राधीक्षक और विद्यालय प्रबंधन को परीक्षा के दिन प्रश्न पत्रों का वितरण पूरी सुरक्षा के साथ करने में मदद मिलेगी।

No comments