हरे पेड़ों को काटकर पिकअप में ले जा रहे थे, वन विभाग ने आरोपी पकड़ा
श्रीगंगानगर में वन विभाग की टीम ने गुरुवार अल सुबह लालगढ़ क्षेत्र में वन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एलएलजी नहर की बुर्जी संख्या 07 पर शीशम के पेेड़ों से लदी पिकअप और एक बाइक को जब्त किया है रात को 6-7 लोगों ने अवैध रूप से पेड़ों को काटा और अल सुबह पिकअप में लादकर बेचने के लिए पंजाब जा रहे थे।
क्षेत्रीय वन अधिकारी संतोष यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी सेवक सिंह निवासी 11 एसजेएम, रायसिंहनगर को पकड़ लिया और करीब 5-6 लोग फरार हो गए। विभाग की टीम ने पेेड़ों से लदी पिकअप और एक बाइक को जब्त कर लिया। कटे हुए पेड़ों का वजन करीब 35-40 क्विंटल बताया जा रहा है।
इस संबंध में विभाग ने वन अधिनियम में कार्रवाई की है। राजसात करने के लिए सहायक वन संरक्षक कोर्ट श्रीगंगानगर में मुकदमा चलाया जाएगा।
क्षेत्रीय वन अधिकारी संतोष यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी सेवक सिंह निवासी 11 एसजेएम, रायसिंहनगर को पकड़ लिया और करीब 5-6 लोग फरार हो गए। विभाग की टीम ने पेेड़ों से लदी पिकअप और एक बाइक को जब्त कर लिया। कटे हुए पेड़ों का वजन करीब 35-40 क्विंटल बताया जा रहा है।
इस संबंध में विभाग ने वन अधिनियम में कार्रवाई की है। राजसात करने के लिए सहायक वन संरक्षक कोर्ट श्रीगंगानगर में मुकदमा चलाया जाएगा।
No comments