Breaking News

लायंस क्लब ने मनाया शिरोमणि रंगोत्सव

लायंस क्लब श्रीगंगानगर द्वारा शिरोमणि रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राधा कृष्ण की शानदार नृत्य प्रस्तुति मंजू गर्ग एवं मोनिका बंसल द्वारा दी गई। सभी सदस्यों ने फूलों की होली का आनंद उठाया। सचिव गौरव अरोड़ा ने बताया की कार्यक्रम में रोचक गेम, फनी प्रश्नोत्तरी, चुटकुले, समय पाबंदी पुरस्कार, कलरफुल लक्की कपल, लक्की लायन, लक्की लायनेस, लक्की किड रखा गया। विनोद बिहानी और सारिका बिहानी द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से नृत्य किया गया।
होली कपल गेम के विजेता रमन दीप सिंह, किड्स गेम के गुरन्नौर एवं केजल रहे। लकी किड का पुरस्कार बृजमोहन गणेशगढिय़ा परिवार, लकी लायनेस डॉ. सुरभि टंडन, लकी कपल का दिनकर बंसल को मिला। समय पाबंदी पुरस्कार एमजेएफ सुशील जैन बांठिया को दिया गया।

No comments