अग्रसेन नगर में फागोत्सव में खली फूलों की होली
श्रीगंगानगर में अग्रसेन नगर मार्केट एसोसिएशन एवं श्री राम चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में फागोत्सव के उपलक्ष्य में चंग-धमाल तथा चंदन तिलक व फूलों की होली का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलशन कुमार लूथरा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जयदीप बिहाणी थे।
इस मौके पर श्री भवानी चंग मण्डली के कलाकारों ने राजस्थानी लोक गीतों से समां बांधा। जिस पर विधायक सहित सभी नाचने-झूमने लगे। मार्केट और ट्रस्ट के पदाधिकारियों, सदस्यों औरर गणमान्य व्यक्तियों ने सपरिवार उपस्थित होकर एक-दूसरे को चंदन तिलक लगाकर तथा फूलों की होली खेली।
No comments