जल संसाधन विभाग के एसई चावला फिरोजपुर पहुंचे
गंगनहर में नहरबंदी एक से 20 अप्रैल तक प्रस्तावित है। जल संसाधन विभाग ने इस दौरान करवाए जाने वाले कार्यों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। आज जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला पंजाब सीमा में नहरबंदी के दौरान करवाए जाने वाले बर्म कटिंग, सफाई व पेचवर्क के कार्यों को लेकर फिरोजपुर पहुंचे। दोपहर को समाचार लिखे जाने तक वे फिरोजपुर में पंजाब के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। विदित रहे कि पंजाब सिंचाई विभाग के बीकानेर कैनाल में बर्म कटिंग व सफाई के लिए राजस्थान सरकार की ओर से 80 लाख रुपए का बजट दिया गया था।
No comments