श्रीगंगानगर से श्रीनगर तक मोटर साइकिल यात्रा शुरू
श्रीगंगानगर में योग,आरोग्य, नशा मुक्त भारत जागरुकता अभियान के तहत श्रीगंगानगर से श्रीनगर तक मोटर साइकिल यात्रा शुरू हुई है। इसका नेतृत्व पतंजलि के योगाचार्य अजय कुमार कर रहे हैं।
जिला कलक्टर डॉ मंजू व विभाग प्रचारक रघुवीर ने हरी झंडी दिखाई। समाज में युवाओं में बढ़ते नशे को लेकर यह जागरुकता अभियान शुरू किया गया है।
बॉर्डर एरिया में नशे की चपेट में आ रहे घरों से हर दिन अर्थियां उठ रही है। बढ़ते हुए नशे को देखकर श्रीगंगानगर से श्री नगर तक 'नशामुक्त हो भारतÓ यात्रा प्रारंभ की गई है।
जिला कलक्टर डॉ मंजू व विभाग प्रचारक रघुवीर ने हरी झंडी दिखाई। समाज में युवाओं में बढ़ते नशे को लेकर यह जागरुकता अभियान शुरू किया गया है।
बॉर्डर एरिया में नशे की चपेट में आ रहे घरों से हर दिन अर्थियां उठ रही है। बढ़ते हुए नशे को देखकर श्रीगंगानगर से श्री नगर तक 'नशामुक्त हो भारतÓ यात्रा प्रारंभ की गई है।
No comments