सर्वार्थसिद्धि योग में घट स्थापना, हाथी पर सवार होकर आएगी माता रानी
हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व होता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार साल में चार बार नवरात्र आते हैं। इनमें दो दृश्य एवं दो गुप्त होते हैं। लेकिन इनमें से चैत्र और शारदीय नवरात्र को प्रमुख माना जाता है। चैत्र नवरात्र का प्रारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है। इस साल चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं, जिसका समापन 6 अप्रेल होगा। इस साल मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा। शास्त्रों में मां के हाथी पर सवार होकर आना भक्तों की समस्त इच्छाएं पूर्ण करने वाला माना जाता है। खास बात ये है कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। इस समय में घटस्थापना आपके लिए बहुत ही लाभदायक और उन्नतिकारक सिद्ध हो सकती है।
इस बार चैत्र नवरात्र का आरंभ रविवार को होने से मां भगवती हाथी पर सवार होकर आएंगी और प्रस्थान भी हाथी पर बैठकर ही करेंगी। देवी पुराण के अनुसार जब मां दुर्गा की सवारी हाथी होती है तो यह एक बेहद ही शुभ संकेत माना जाता है।
No comments