सेना भर्ती का परिणाम घोषित: चयनित उम्मीदवार 1 मई को उपस्थित होंगे
सेना भर्ती मुख्यालय जयपुर ने वर्ष 2024-25 के दूसरे चरण की भर्ती रैलियों का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है, ज्वाईन इंडियन आमी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। दिसम्बर 2024 और फरवरी 2025 में जोधपुर और झुंझुनू में आयोजित हुई भर्ती रैलियों के सफल उम्मीदवारों का चयन किया गया है। ये रैलियाँ अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, लिपिक, ट्रेडसमैन, और महिला सैन्य पुलिस श्रेणियों के लिए आयोजित की गई थीं। चयनित उम्मीदवारों को 21 से 30 अप्रैल के बीच उपस्थित होना है और 01 मई से वे सम्बंधित रेजिमेंटल केन्द्रों में प्रशिक्षण शुरू करेंगे।
No comments