Breaking News

राजस्थान में पहली बार सरस डेयरियां करेंगी घी-दूध की नि:शुल्क जांच

अब आप अपने घर में उपयोग ले रहे घी-दूध की नि:शुल्क जांच करा सकते हैं। घी-दूध खुला हो या पैक्ड और चाहे किसी भी ब्राण्ड का हो, आपको बस 50 एमएल कच्चे दूध या घी का सैम्पल अपने नजदीकी जिला दुग्ध संघ की लेबोरेट्री में लेकर जाना है। यहां अत्याधुनिक मशीनों से नि:शुल्क जांच कर आपकों घर बैठे जांच परिणाम से अवगत कराया जाएगा। खाद्य पदार्थों और दूध एवं दूध से बने उत्पादों में मिलावट को जड़ से समाप्त करने और आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक उत्पाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिबद्धता के चलते राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने पहली बार एक साथ प्रदेशभर की सभी सरस डेयरियों में घी-दूध की नि:शुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया हैं।

No comments