Breaking News

दौसा पुलिस ने 3 जेबतराश पकड़े: पूर्व सीएम गहलोत के कार्यक्रम में जेबकटी, 20 हजार बरामद

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यात्रा के दौरान जेब कटी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 बालकों को निरुद्ध किया है। घटनाक्रम 21 मार्च को जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे स्थित अट्टा बिजोरी में हुआ था, जहाँ स्वागत कार्यक्रम में शामिल एक कार्यकर्ता की जेब से 20 हजार रुपए चुरा लिए गए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी तूफान कोली को गिरफ्तार किया है और दो अन्य बालकों को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर 20 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। अब तक इन आरोपियों ने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

No comments