जेएलएन अस्पताल में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, बकाया वेतन की मांग पर अड़े
अजमेर के जेएलएन अस्पताल के सफाई कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर थे, उनकी प्रमुख मांग बकाया वेतन का भुगतान है। कर्मचारियों ने बताया कि वेतन लंबे समय से बकाया है और इस मुद्दे को लेकर तीन दिन पहले ज्ञापन दिया गया था, लेकिन प्रशासन से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस स्थिति को लेकर कर्मचारियों ने पूर्व में भी विरोध किया था और अब उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी। प्रशासन की जिम्मेदारी होगी अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं। अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉक्टर अमित यादव ने बताया कि कर्मचारियों के साथ वार्ता की गई है और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।
No comments