सीएम और डिप्टी सीएम बाड़मेर में संवाद करेंगे, महिलाओं से करेंगे चर्चा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एकदिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे। तैयारियों के लिए प्रशासन जुटा हुआ है। आदर्श स्टेडियम में छह विभागों की 12 योजनाओं का निर्देश जारी होगा। मुख्यमंत्री सभा के बाद महिलाओं से संवाद करेंगे। राजस्थान दिवस के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत बाड़मेर से होगी। मातृवन्दन को समर्पित महिला सम्मेलन 25 मार्च को होगा, 26 मार्च को किसान सम्मेलन बीकानेर में, 27 मार्च को गरीब एवं अन्त्योदय कार्यक्रम भरतपुर में होगा। 28 मार्च को भीलवाड़ा में सुशासन समारोह आयोजित होगा, 29 मार्च को कोटा में युवा एवं रोजगार उत्सव और 30 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

No comments