Breaking News

कोटा में होली पर डीजे बैन:हॉस्टल-पीजी की छत पर एंट्री बैन

राजस्थान में होली की धूम शुरू हो चुकी है। प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में फागोत्सव चल रहा है। कोटा में स्टूडेंट और जोधपुर शहर के लोगों को होली पर कुछ नियमों का पालन करना होगा। कोटा पुलिस ने धुलंडी से पहले कोचिंग स्टूडेंट के लिए एक आदेश जारी कर डीजे साउंड पर बैन लगा दिया है।
वहीं, पुष्कर में होने वाले इंटरनेशनल होली फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार की रात वराह घाट चौक पर हुए आयोजन में देसी-विदेशी पर्यटक और स्थानीय लोग ढोल-चंग की थाप पर थिरके। यहां विदेशी युवतियां ढोल की थाप पर डांस करते हुए नजर आईं।
होली से पहले सवाई माधोपुर में हुई श्याम भजन संध्या में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा झूमते हुए नजर आए। भजनों पर किरोड़ी मीणा ने जमकर डांस किया।

No comments