राजस्थान में हजारों बीघा जमीन के फर्जी आवंटन मामले में अब एसीबी की एंट्री, एसडीएम सहित 15 कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज
बीकानेर के पूगल में तत्कालीन अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत से 508.68 हेक्टेयर जमीन यानी दो हजार बीघा भूमि का फर्जी तरीके से आवंटन कर दिया गया, जिससे सरकार को करीब 40 करोड़ का नुकसान हुआ। अब इस मामले में एसीबी मुख्यालय ने एसडीएम, पटवारी समेत 15 कार्मिकों एवं 31 अन्य लाभार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
तहसील पूगल में राजकीय भूमि का पुरानी तिथियों में निष्प्रभावी आबंटन किया गया। जांच के लिए इंगांनप बीकानेर के अतिरिक्त आयुक्त एमएल नेहरा के नेतृत्व में प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, उपनिवेशन आयुक्त के सहायक राजस्व लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम श्रवण सिंह चारण एवं वरिष्ठ विधि अधिकारी कपिल तंवर की कमेटी गठित की गई। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जिला कलक्टर नमृता वृष्णि ने कार्रवाई की।
तहसील पूगल में राजकीय भूमि का पुरानी तिथियों में निष्प्रभावी आबंटन किया गया। जांच के लिए इंगांनप बीकानेर के अतिरिक्त आयुक्त एमएल नेहरा के नेतृत्व में प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, उपनिवेशन आयुक्त के सहायक राजस्व लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम श्रवण सिंह चारण एवं वरिष्ठ विधि अधिकारी कपिल तंवर की कमेटी गठित की गई। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जिला कलक्टर नमृता वृष्णि ने कार्रवाई की।
No comments