किसानों ने गांव लुहारा के पास डाला महापड़ाव
पानी चोरी के आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी व झूठे मुकदमे में फंसाए गए किसानों को क्लीन चिट देने सहित गंगनहर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर किसानों ने सोमवार को श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर क्षेत्र के गांव लुहारा के पास हाईवे पर महापड़ाव डाला। इस मौके पर किसान नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते पानी की चोरी पकडऩे पर संगमअध्यक्षों और निर्दोष किसानों पर मुकदमेे दर्ज किए जाते हैं और पाइपें लगाकर पानी चोरी करने वाले किसानों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वक्ताओं ने गंगनहर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।
No comments