मारवाड़ी युवा मंच की बैठक आयोजित
मारवाड़ी युवा मंच, श्रीगंगानगर की आमसभा अध्यक्ष विविध बिहाणी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गगन पथ स्थित होटल में हुई इस आमसभा में सलाहकार सदस्य वेद लखोटिया, एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला, राकेश गोयल, राकेश गोयल, गौरव मित्तल, राजकुमार जैन, वर्तमान अध्यक्ष विविध बिहाणी, सचिव हिमांशु अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल मंचासीन थे।
अध्यक्ष विविध बिहाणी ने बताया कि आमसभा में विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से आगामी सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में गौरव बिहाणी को अध्यक्ष, शिव सिंगल को सचिव तथा केशव गर्ग को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
अध्यक्ष विविध बिहाणी ने बताया कि आमसभा में विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से आगामी सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में गौरव बिहाणी को अध्यक्ष, शिव सिंगल को सचिव तथा केशव गर्ग को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
No comments