Breaking News

सद्भावना मंच जन चेतना सेवा समिति की बैठक

श्रीगंगानगर में  सद्भावना मंच जन चेतना सेवा समिति की मासिक बैठक पार्षद कृष्ण स्याग के निवास स्थान पर आयोजित की गई। बैठक में मुख्य एजेंडे उदाराम चौक से रवि चौक से नहरनुमा नालों को कवर करवाना रहा।  चर्चा में सामने आया कि प्रशासन को दिए गए ज्ञापन की प्रगति नहीं हुई।
रामनगर (पुरानी आबादी) में क्षतिग्रस्त सडक़ों, संकरी सडक़ों, नालियों को सही करवाने, कृष्ण मंदिर के पास ट्रांसफार्मर को कवर करवाने और बिजली पोल के पास अव्यवस्थित पड़े बिजली के तारों पर हटाने की कार्रवाई के लिए विचार-विमर्श किया गया।

No comments