सरसों व चने की श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में 53 केंद्रों पर होगी सरकारी खरीद
सरकार ने श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों से सरसों व चने की खरीद के लिए 53 केंद्र निर्धारित किए हैं। सरकार को चना व सरसों बेचने वाले किसानों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से व खरीद 10 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है। हालांकि इस संबंध में अब तक सरकार की ओर से आदेश जारी नहीं किए गए है। श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में सरसों व चने की खरीद राजफैड की ओर से की जाएगी। राजफैड के क्षेत्रीय प्रबंधक हरीसिंह शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में 34 और हनुमानगढ़ जिले में 19 केंद्रों पर खरीद होगी। इसमें क्रय-विक्रय सहकारी समिति के श्रीगंगानगर जिले में 17 व हनुमानगढ़ में 8 केंद्रों पर और ग्राम सेवा सहकारी समिति के श्रीगंगानगर जिले में 17 व हनुमानगढ़ जिले में 11 केंद्रों पर सरसों व चने की सरकारी खरीद होगी।
No comments