Breaking News

रिद्धि सिद्धि-2 में रामनाम भजन संकीर्तन 30 को

श्रीगंगानगर में  हिन्दू नववर्ष-नवसंवत्सर 2082 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य में रामनाम भजन संकीर्तन का आयोजन 30 मार्च शाम 4.15 बजे रिद्धि सिद्धि एन्कलेव-2 में स्थित पार्क सेक्टर 17 में किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर समाज अध्यक्ष मोहनलाल टाक ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर समाज एवं सिद्धि सिद्धि एनक्लेव-2 के संयुक्त तत्वावधान में रामनाम भजन संकीर्तन सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी भजन मण्डल ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। सिद्ध श्री झांकी वाले मंदिर में राम नाम संकीर्तन कार्ड का विमोचन सुरेन्द्र अग्रवाल गुरूजी, शरत जैन, राजेन्द्रसिंह परिहार, मोहनलाल टाक ने किया।

No comments