हनुमानगढ़ मार्ग पर बेशकीमती भूमि पर कब्जे का प्रयास
राजनीतिक संरक्षण के चलते शहर में गुंडाराज कायम है। करोड़ों की भूमि पर चंद लोग सरेआम कब्जा करने का प्रयास करते हैं। शहर की शांति भंग की जाती है। हथियारों से लैस होकर दर्जनों जेसीबी की मदद से किसी व्यापारी के भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास किया जाता है, लेकन मजाल पुलिस व प्रशासन इन कब्जाधारियों पर धारा 170 बीएनएस में कार्यवाही कर सके। सत्ता के आगे सिस्टम नतमस्तक है। ताजा घटनाक्रम गत शनिवार रात्रि हनुमानगढ़ मार्ग पर ताजा कटी कर्मिशियल मार्केट के साथ चिपती भूमि का है। राजनीतिक हस्तक्षेप हुआ, तो नेता जी को व्यापारी को ही हरी झंडी देनी पड़ी। कब्जा करने वाले ही नेता जी की जुंडली के निकले।
हासिल जानकारी के अनुसार धानमंडी के एक व्यापारी की हनुमानगढ़ मार्ग पर चेताली एनक्लेव से लगती कर्मिशियल मार्केट के साथ चिपती भूमि है। जमीन की कीमत करोड़ों रुपए में है। राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कुछ भू-माफियों ने इस जमीन पर कब्जा करने की साजिश रची और बीते शनिवार को दर्जनों जेसीबी, भाड़े के गुंडे हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचते हैं और भूमि की चारदीवारी को तोड़ देते हैं।
हासिल जानकारी के अनुसार धानमंडी के एक व्यापारी की हनुमानगढ़ मार्ग पर चेताली एनक्लेव से लगती कर्मिशियल मार्केट के साथ चिपती भूमि है। जमीन की कीमत करोड़ों रुपए में है। राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कुछ भू-माफियों ने इस जमीन पर कब्जा करने की साजिश रची और बीते शनिवार को दर्जनों जेसीबी, भाड़े के गुंडे हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचते हैं और भूमि की चारदीवारी को तोड़ देते हैं।
No comments