Breaking News

बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी करने पर चर्चा

श्रीगंगानगर में आतंरिक सुरक्षा को कड़ी करने के लिए पुलिस, प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों व सैन्य अधिकारियों की बैठक कलेक्टर डा. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक के दौरान बॉर्डर पर नशे की तस्करी रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को और अधिक सतर्क रहने, सीमावर्ती इलाके में संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, सीमा पार से ड्रोन गतिविधियों को रोकने, नशे के सौदागरों पर प्रभावी कार्यवाही करने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने सीमावर्ती इलाके में नशे के तस्करों की धरपकड़ के लिए अधिक सतर्कता के साथ काम करने के निर्देश दिए। बैठक में आतंरिक सुरक्षा से जुड़ी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी, एएसपी रघुवीर शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments