Breaking News

किरयाना स्टोर से मोबाइल, नगदी, काजू, बादाम, अंजीर अखरोट सहित राशन का सामान चोरी

श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी जनता ट्रक यूनियन पुलिया पर स्थित एक किरयाना स्टोर से अज्ञात चोर मोबाइल फोन, नगदी, काजू, बादाम सहित अन्य राशन का सामान चोरी करके ले गये। पुरानी आबादी पुलिस ने दुकानदार की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 22 थर्ड ब्लॉक निवासी त्रिलोक गोयल पुत्र संतलाल गोयल ने रिपोर्ट दी कि रविवार सुबह आठ बजे मेरी दुकान राधे-राधे किराणा स्टोर पर आया तो शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान संभाली, तो एक मोबाइल फोन, दस हजार रुपए की नगदी, दस रुपए के सिक्के राशि करीब दो-तीन हजार, सरसों तेल की 25-30 बोतलें, 40-50 किलो दालें, एक किलो पैकिंग में देशी घी के 5-6 डिब्बे, चॉकलेट के दो बंद बॉक्स, काजू, बादाम, अंजीर, खरोट के पैकेट, 15-20 आंवला तेल पैकेट, रिफाइंड का कार्टून, तीन पेटी साबुन चोरी हो गये।

No comments