Breaking News

फाल्गुन मेले में उमड़ा भक्तों का सैलाब

श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ मार्ग पर सुदामानगर स्थित सिद्ध धाम श्रीखाटू श्याम धाम मंदिर के श्री श्याम जी सतरंगी फाल्गुन मेले में आज ग्यारस पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़़ा। श्याम भक्त हाथों में रंग-बिरंगी ध्वजाएं लिए मंदिर पहुंचे और बाबा के दरबार में माथा टेका।
मंदिर के मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि श्याम श्रद्धालु रंग-बिरंगी ध्वजाये हाथों में लिए नाचते, गाते, झूमते मंदिर पहुंचेे। आज करीब 20 ध्वजा यात्राएं मंदिर प्रांगण में पहुंची। कई ध्वज यात्राओं में तो गुलाल से होली भी खेली गई।
मंदिर के संचालक दीनदयाल शेरेवाला ने बताया कि मंदिर में आज प्रात: 8 बजे 17 घंटे का अनवरत कीर्तन प्रारंभ हुआ, जिसमें भजन प्रवाहक  हनी बवेजा, केके शर्मा आदि ने भजनों से बाबा श्याम को रिझाया।

No comments