Breaking News

होली से पहले थार का रंग, 11-12 मार्च को थार महोत्सव, जानिए कब क्या कार्यक्रम होंगे

बाड़मेर में होली के रंगों से दो दिन पहले, थार की समृद्ध संस्कृति और कला के अलग-अलग रंगों का उत्सव थार महोत्सव मनाया जाएगा। बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने इसकी घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग मिलकर 11- 12 मार्च को दो दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन करेंगे। यह आयोजन जिले की लोक कला, संस्कृति, पर्यटन और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए है। आयोजन में थार की पारंपरिक कलाओं, नृत्यों, संगीत और हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया जाएगा।  
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि 11 मार्च को सुबह 8 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ थार महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा।

No comments