Breaking News

निर्माणाधीन मकान से बिजली का सामान चोरी

भादरा  के विधानगर कॉलोनी में स्थित निर्माणाधीन मकान से बिजली फिटिंग का सामान चोरी हो गया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में ऑटो लेकर आये दो चोर कैद हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 52 वर्षीय सुनील सोनी ने रिपोर्ट दी कि मेरा विधानगर कॉलोनी में मकान बन रहा है। मकान में बिजली फिटिंग का काम चल रहा है। 27 फरवरी को मैं अपनी दुकान पर था। मिस्त्री छुट्टी पर थे। मकान पर ताला लगा हुआ था। अगले दिन मैं मकान पर गया, तो पता चला कि अज्ञात व्यक्ति दीवार फांद कर भीतर घुसा। मकान में रखा बिजली का सामान, मिस्त्री के औजार, पांच किलो कीलें चोरी करके ले गया।

No comments