सांसद बोलीं- मेरे घर के सामने पुलिस रिश्वत ले रही
एसपी को वीडियो भेजकर कार्रवाई की मांग की, कहा- दिनदहाड़े लूट मचा रखी है
ओवरलोड गाडिय़ों से वसूली का वीडियो भरतपुर सांसद संजना जाटव ने एसपी संजीव नैन को भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर के बाहर दिनदहाड़े, खुलेआम पुलिस वाले वसूली कर रहे हैं। रिश्वत नहीं देने पर ड्राइवर्स के साथ मारपीट की जाती है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो अलवर के खेड़ली का है। स्क्क ने इस मामले की जांच कठूमर (अलवर) सीओ को सौंपी है।
सांसद संजना जाटव ने बताया- मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे घर (खेड़ली) पहुंची थी। घर के बाहर तूड़ी से भरे ओवरलोड वाहन खड़े थे। सामने एक पुलिस की जीप थी। पुलिसकर्मी ओवरलोड वाहन वालों से रिश्वत ले रहे थे। मैंने खुद अपनी आंखों से देखा। वीडियो बनवाया।
ओवरलोड गाडिय़ों से वसूली का वीडियो भरतपुर सांसद संजना जाटव ने एसपी संजीव नैन को भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर के बाहर दिनदहाड़े, खुलेआम पुलिस वाले वसूली कर रहे हैं। रिश्वत नहीं देने पर ड्राइवर्स के साथ मारपीट की जाती है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो अलवर के खेड़ली का है। स्क्क ने इस मामले की जांच कठूमर (अलवर) सीओ को सौंपी है।
सांसद संजना जाटव ने बताया- मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे घर (खेड़ली) पहुंची थी। घर के बाहर तूड़ी से भरे ओवरलोड वाहन खड़े थे। सामने एक पुलिस की जीप थी। पुलिसकर्मी ओवरलोड वाहन वालों से रिश्वत ले रहे थे। मैंने खुद अपनी आंखों से देखा। वीडियो बनवाया।
No comments