फिरौती के लिए शहर के कॉलोनाइजर राडार पर
बदमाश लोरेंस बिश्रोई गैंग ने फिरौती के लिए श्रीगंगानगर शहर के बड़े कॉलोनाइजरों को राडार पर लिया है। चंद दिनों के अंतराल में गैंग ने जिन चार लोगों को फिरौती की रकम के लिए सोशल मीडिया कॉल व वाइस मैसेज किया है, वह चारों शहर के कॉलोनाइजर हैं। हालांकि पुलिस ने चारों लोगों को सुरक्षा मुहैया करवा दी है, लेकिन इन घटनाओं की जानकारी देने से परहेज कर रही है। बदमाशों द्वारा फिरौती की रकम के लिए फिर से सक्रिय होने के चलते व्यापारियों में भय का माहौल है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों होटल एवं कॉलोनाइजर कारोबारी राकेश गोयल, शिक्षण संस्थान के संचालक व रियल स्टेट के जुड़े बलराज जाखड़, कॉलोनाइजर राजू कथूरिया व एक अन्य कॉलोनाइजर को फिरौती की रकम के लिए वाइस मैसेज व सोशल मीडिया पर कॉल की गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करवा दी है, लेकिन सभी घटनाओं का मुकदमा दर्ज नहीं किया।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों होटल एवं कॉलोनाइजर कारोबारी राकेश गोयल, शिक्षण संस्थान के संचालक व रियल स्टेट के जुड़े बलराज जाखड़, कॉलोनाइजर राजू कथूरिया व एक अन्य कॉलोनाइजर को फिरौती की रकम के लिए वाइस मैसेज व सोशल मीडिया पर कॉल की गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करवा दी है, लेकिन सभी घटनाओं का मुकदमा दर्ज नहीं किया।
No comments