Breaking News

नोट दुगुने करने का झांसा देकर ग्रंथी से सवा लाख ठगे

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 7 एफडीएम में रहने वाले गुरूद्वारा के गं्रथी से सवा लाख रुपए से अधिक की ठगी करने की घटना सामने आई है। ग्रंथी को नोट दुगुने करके देने का झांसा दिया गया था। पुलिस ने जरिए इस्तगासा तीन जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त शिंगारा सिंह ने मुकदमे में बताया कि वह गांव 3 एसएचपीडी में स्थित गुरूद्वारा में गं्रथी है। गुरूद्वारा में गुरमीत ङ्क्षसह निवासी 4 केएएम खाल ढाणी आता था। जानकारी होने पर गुरमीत सिंह ने बताया कि मेरा कहना मानोगे, तो मालामाल कर दूंगा। मैं नोट दुगुने कर दूंगा। उसकी बातों पर विश्वास करके 20 सितम्बर 2024 को मैंने गुरमीत सिंह के भाई रजाू सिंह के माबाइल पर तीस हजार रुपए ऑनलाइन भेज दिये। इसके बाद गुरमीत सिंह ने कहाकि एक लाख रुपए और देना, मैं आपको दो गुने दो लाख रुपए दूंगा।

No comments