विदेश भेजने का झांसा देकर डेढ़ लाख से अधिक ठगे
श्रीगंगानगर जिले के घड़साना पुलिस थाना क्षेत्र के चक 3 एसटीआर में रहने वाले एक युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर उससे डेढ़ लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली गई। ठगी का पता चलने पर आरोपियों से अपने दस्तावेज व पासपोर्ट वापिस मांगा, तो आरोपियों ने एक लाख रुपए की और डिमांड रख डाली। पुलिस ने मोहाली में स्थित एक कन्सलटेंसी सर्विस के चार जनों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त 32 वर्षीय विकास कुम्हार की रिपोर्ट पर शिवानी शर्मा काउंसलर मैनेजर, एरोविंग्स कन्सलटेंसी सर्विसेज एसएएसनगर मोहाली, काउंसलर मैनेजर रमन कौर, फाइल ट्रांसफर मैनेजर साहिल कुमार व माही कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त 32 वर्षीय विकास कुम्हार की रिपोर्ट पर शिवानी शर्मा काउंसलर मैनेजर, एरोविंग्स कन्सलटेंसी सर्विसेज एसएएसनगर मोहाली, काउंसलर मैनेजर रमन कौर, फाइल ट्रांसफर मैनेजर साहिल कुमार व माही कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है।
No comments