मेहंदीपुर धाम में पांच दिवसीस होली महोत्सव का आगाज
उत्तर भारत के बड़े धर्मस्थलों में प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में मंगलवार को पांच दिवसीय होली महोत्सव का आगाज हुआ। मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सान्निध्य में मंदिर के पंडितों ने स्वयंभू बालाजी महाराज का पंचामृत स्नान कराकर सोने का चोला चढ़ाया, साथ ही फूल बंगला और छप्पनभोग की झांकी सजाई। सुबह मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की बड़ी तादात में भीड़ जुटी रही। जहां बालाजी महाराज के जयकारे गुंजायमान होते रहे। आरती के बाद श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बालाजी दरबार का सुमिरन करते हुए गर्भगृह के सामने पहुंचकर दर्शन किए।
No comments