Breaking News

अजमेर में डांस पार्टी में पुलिस की रेड से हडक़ंप, भाग छूटे विदेशी

अजमेर में पुष्कर-खरेखड़ी के बीच एक रिसॉर्ट में सोमवार रात करीब 8 बजे विदेशी सैलानियों की पार्टी के रंग में उस समय भंग पड़ गया, जब रेव पार्टी की सूचना पर पुलिस दल ने वहां पहुंच कर सर्च किया। इससे पार्टी में हडक़ंप मचा गया, कुछ पर्यटक गाडिय़ों में सवार होकर रिसॉर्ट से भाग गए। हालांकि पुलिस को वहां नशा या अन्य कोई आपत्तिजनक वस्तु जैसा कुछ भी नहीं मिला। ऐसे में पुलिस लौट आई।

No comments