आरपीएससी डिजिलॉकर से जांच लेगा कैंडिडेट्स की डिग्री-मार्कशीट
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) अब फर्जी डिग्री और मार्कशीट से भर्ती होने वालों पर लगाम कसेगा। आयोग को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से डिजिलॉकर के एक्सेस की अनुमति मिल गई है। इससे पहले आरपीएससी की टीम को डिजिलॉकर के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी गई थी। इसके बाद मंत्रालय ने आयोग को ऑनबोर्ड कर दिया। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरपीएससी अब अभ्यर्थियों की डिग्रियों, मार्कशीट और डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी में सेव डेटा को डिजिलॉकर के माध्यम से एक्सेस कर सकेगा।
No comments