Breaking News

जेईई मेन-2025 अप्रेल सेशन का शिड्यूल जारी, इस बार एक शिफ्ट कम हुई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन-2025 अप्रैल सेशन का एग्जामिनेशन शिड्यूल जारी कर दिया है। यह 2 से 9 अप्रेल तक होगा। अप्रेल-सेशन में बीई व बीटेक प्रवेश परीक्षा 5 दिन में 9 शिफ्टों में होगी। बीई व बीटेक प्रवेश परीक्षा 2, 3, 4 व 7 अप्रेल को सुबह व शाम 2 शिफ्टों में और 8 अप्रेल को सिर्फ शाम की शिफ्ट में ही होगी। अप्रेल सेशन में बीई व बीटेक प्रवेश परीक्षा जनवरी सेशन की तुलना में एक शिफ्ट की कमी की है। जनवरी में बीई व बीटेक प्रवेश परीक्षा 5 दिन में 10 शिफ्टों में किया गया था।

No comments