व्यापारी से अज्ञात युवकों ने की मारपीट
श्रीगंगानगर। शहर के अंबिका सिटी निवासी व्यापारी राज बंसल से मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने मारपीट की और धमकाया। कोतवाली पुलिस ने राज बंसल पुत्र सतपाल बंसल की रिपोर्ट पर जांच शुरू की है। घटना एक मार्च की देर शाम की है। इसका मामला बुधवार शाम दर्ज हुआ। पुलिस को दी रिपोर्ट में बंसल ने बताया कि वह 1 मार्च की शाम 7:30 बजे रोजाना की तरह दुकान से घर जा रहा था। पदमपुर मार्ग पर कोढियों वाली पुली के नजदीक तीन युवकों ने उसकी का रुकवा ली। आरोपियों ने उससे मारपीट की।
No comments