फर्जी किन्नरों के खिलाफ किन्नर समुदाय ने उठाई आवाज
किन्नर समुदाय के लोगों ने गुुरुवार को हनुमानगढ़ जंक्शन के थानाप्रभारी लक्ष्मण सिंह को परिवाद देकर शहर में घूम रहे फर्जी किन्नरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान निवर्तमान सभापति सुमित रणवां ने बताया कि हाल ही में कुछ किन्नर जयपुर में विधायक आवास पर गए थे और वहां हनुमानगढ़ में जयपुर के किन्नरों को क्षेत्र दिलवाने की बात कही थी। इस पर विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा था कि किन्नर समुदाय का कार्य किन्नर समुदाय के बीच ही होना चाहिए। पार्षद नगीना बाई और गुरू छन्नो बाई चेला सरबती ने बताया कि हनुमानगढ़ की एक लडक़ी जो 2-3 वर्षों से घर से लापता थी, अब जयपुर में किन्नरों के पास रहने लगी है। गुरू छन्नो बाई ने बताया कि इन किन्नरों का तरीका बहुत ही आपत्तिजनक है।
No comments