एक्सप्रेस वे पर 1 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद:राजियासर पुलिस ने 4 तस्करों को किया गिरफ्तार, 2 कारें जब्त
सूरतगढ़ सर्किल की राजियासर थाना पुलिस ने एक क्विंटल डोडा पोस्त के साथ 2 कार में सवार 4 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस कार्रवाई को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर नाकाबंदी के दौरान अंजाम दिया। वहीं, पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त दोनों कारों को जप्त कर लिया। इसे लेकर थाना में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने गुरुवार शाम को खुलासा करते हुए बताया कि श्रीगंगानगर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में ऑपरेशन सीमा संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस मेडिकेटेड नशा, मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
इसी को लेकर राजियासर थानाधिकारी सतीश कुमार ने पुलिस जाप्ते के साथ गुरूवार को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर रोही एटा के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान बीकानेर की ओर से आ रही है एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें 59 किलो 890 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। इस संबंध में कार सवारों से जानकारी चाही तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने गुरुवार शाम को खुलासा करते हुए बताया कि श्रीगंगानगर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में ऑपरेशन सीमा संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस मेडिकेटेड नशा, मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
इसी को लेकर राजियासर थानाधिकारी सतीश कुमार ने पुलिस जाप्ते के साथ गुरूवार को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर रोही एटा के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान बीकानेर की ओर से आ रही है एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें 59 किलो 890 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। इस संबंध में कार सवारों से जानकारी चाही तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

No comments