Breaking News

डोडा-पोस्त सप्लायर को दबोचा:आरोपी पर पहले से दर्ज हैं दो केस, श्रीगंगानगर पुलिस ने नोखा से पकड़ा

श्रीगंगानगर पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बीकानेर के नोखा से डोडा-पोस्त चूरा के सप्लायर कैलाश गोदारा को गिरफ्तार किया है।
डीआईजी गौरव यादव के अनुसार यह कार्रवाई ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत की गई। यह अभियान युवाओं को नशे से बचाने के लिए चलाया जा रहा है। इसमें मेडिकेटेड नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों पर भी कार्रवाई हो रही है।
सेतिया चौकी प्रभारी रामेश्वरलाल विश्नोई की टीम ने 27 वर्षीय आरोपी को उसके गांव माडिया से पकड़ा। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना जवाहरनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी के साथ कॉन्स्टेबल बलवंत और सुभाषचंद्र शामिल थे।
पुलिस के मुताबिक कैलाश गोदारा आदतन अपराधी है। नोखा थाने में पहले से ही उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी से मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

No comments