अवैध हथियारों और हेरोइन समेत चार काबू
श्रीगंगानगर। जिले की घडसाना पुलिस ने तीन युवकों को अवैध हथियारों सहित तथा एक युवक को अवैध हैरोइन सहित गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी महावीरप्रसाद ने बताया कि रावला निवासी राजविंदरसिंह जटसिख (19)के कब्जे से 32 बोर का पिस्टल मिला। रावला के नंदराम नायक (27) के पास 32 बोर के दो कारतूस मिले हैं।चक 6- एमडी घडसाना निवासी सचिन नायक के पास 12 बोर के दो कारतूस मिले। इनके खिलाफ आम्र्स एक्ट में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। धक्का बस्ती में 6- एलएसएम बांडा निवासी चंद्रभान नायक को मोटरसाइकिल पर जाते समय गिरफ्तार किया गया। उसके पास 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।

No comments