Breaking News

जमीन को बैंक में गिरवी रख कर ऋण उठाया, पिता व भाई पर दर्ज करवाया मुकदमा

रायसिंहनगर में एक व्यक्ति की जमीन को बैंक में गिरवी रख कर ऋण प्राप्त करके हड़पने के आरोप में पुलिस ने जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गांव 18 एनपी निवासी मनफूल बिश्रोई ने इस्तगासे में बताया कि मेरे दादा केनाम से चक 18 एनपी में कृषि भूमि है। मेरे पिता हंसराज ने 2005 में जमीन का हिस्सा मुझे दे दिया था। जब से मैं जमीन पर काश्त कर रहा हूं। जमीन मेरे नाम होने के बावजूद मेरे पिता हंसराज ने मेरे भाई राकेश के सहयोग से जमीन को पीएनबी जैतसर में गिरवी रख कर ऋण प्राप्त करके हड़प कर लिया।

No comments