फूड लाइसेंस बनाने को लेकर रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया
रायसिंहनगर में 'शुद्ध आहार मिलावट पर वारÓ अभियान के तहत डॉ. अजय सिंगला व सीएमएचओ श्रीगंगानगर के निर्देश पर फूड सेफ्टी टीम ने रायसिंहनगर की अग्रवाल धर्मशाला में थोक/किरयाना व्यापार संघ रायसिंहनगर के सहयोग से फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया। इस कैंप में किरयाना यूनियन अध्यक्ष कुलभूषण सिंगल,खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेतराम खुडिया उपस्थित रहे।
शिविर में किराना,मिठाई, होटल, डेयरी,रेस्टोरेंट, हलवाई, कैटरिंग,सब्जी का ठेला,स्टॉल लगाने वाले और दवा विक्रेताओं के हाथोहाथ लाइसेंस रजिस्ट्रेशन जारी किए।
शिविर में किराना,मिठाई, होटल, डेयरी,रेस्टोरेंट, हलवाई, कैटरिंग,सब्जी का ठेला,स्टॉल लगाने वाले और दवा विक्रेताओं के हाथोहाथ लाइसेंस रजिस्ट्रेशन जारी किए।

No comments