Breaking News

फर्जी किन्नर पर इलाके में बधाइयां मांगने का आरोप, मुकदमा दर्ज

सादुलशहर कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में फर्जी किन्नर द्वारा लोगों से बधाईयां मांगने के आरोप में पुलिस ने जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार किन्नर सोहणी माई चेली बिमला माई निवासी वार्ड नम्बर 19 ने इस्तगासे में बताया कि बिमला माई ने मुझे सादुलशहर सिटी व ग्रामीण क्षेत्र बधाईयां मांगने के लिए दिया हुआ है। मैं बधाईयां मांग कर जीवन यापन करती हूं, लेकिन चरणजीत अरोड़ा उर्फ चरणी माई किन्नर नहीं है। उसके दो बच्चिां हैं। वह किन्नर बनने का ढोंग करती है।

No comments