Breaking News

कृषि उपनिदेशक कार्यालय में चोरी करने वाला गिरफ्तार

श्रीगंगानगर के सिविल लाइंस में स्थित कृषि उपनिदेशक कार्यालय परिसर में खाद  टेस्टिंग लैब की छत पर लगे एक एसी का आउटर चोरी करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जांच कर रहे हवलदार कृष्णकुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सन्नी पांडे की निशानदेही पर आउटर के पाट्र्स बरामद हुए हैं। दूसरे युवक लवी की तलाश की जा रही है। खाद टेस्टिंग लैब ऑफिस में वरिष्ठ सहायक कर्मचारी अरिहंत जैन द्वारा दी गई रिपोर्ट पर सन्नी पांडे और लवी के विरुद्ध आउटर चोरी करने के आरोप में परसों मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया था।

No comments