Breaking News

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत अंत्योदय कल्याण समारोह आयोजित

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत गुरुवार को अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से प्रसारण श्रीगंगानगर की नई धानमंडी के दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन सभागार में किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. मंजू, जिला प्रमुख कविता, जिला परिषद सीईओ गिरधर सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में अतिथियों ने विशेष योग्यजन विद्यार्थियों में श्रवण यंत्र और स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों में पट्टा मय कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक वीरेन्द्र पाल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

No comments