Breaking News

जॉर्ज सोरोस से जुड़े एनजीओ पर ईडी की रेड

अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस से जुड़े एनजीओ के बेंगलुरु स्थित दफ्तरों पर मंगलवार को ईडी ने छापेमारी की। इनमें जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन,ओपन सोरोस फाउंडेशन और एमनेस्टी जैसे संगठन शामिल हैं। इस दौरान एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वॉच के पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों के घरों की तालाशी भी की गई।
सूत्रों ने बताया कि ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के सिलसिले में यह कार्रवाई की। छापों को लेकर ओएसएफ की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

No comments